हिमाचल पथ परिवहन निगम केलंग क्षेत्र के मेरे सहयोगियों द्वारा सेवानिवृति से पूर्व दिए गए सम्मान एवं प्यार से अभिभूत हूं। 💐65वीं कुराश नेशनल स्कूल गेम्स में कुल्लू के युवाओं का दबदबा आर्यन ने झटका स्वर्ण पदक, जैस्मीन व दमीक्शा ने जीता कांस्य पदकHimachal Pradesh Police;- आज दिनांक 22 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कुल्लू, श्री मदन लाल द्वारा पुलिस थाना पतलीकुहल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस थाना के अभिलेखों, कार्यप्रणाली तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों को जनहित में निष्पक्ष, संवेदनशील एवं प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।बिंद्रावणी फ्लाइओवर (मंडी)के नीचे नाकाबंदी के दौरान आरोपी से 1.950 किलो चरस बरामद,,,,,मादक दवाओं और मन:प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के तहत निरोधात्मक कैद,,,, भुंतर, 21 दिसंबर। कुल्लू पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। कई नशा माफिया को कुल्लू पुलिस लाखों का पीछे धकेल चुकी है। इसी कड़ी में खेम राज आयु 36 वर्ष पुत्र स्व0 गोपी राम निवासी गांव शाढ़ाबाई डाकघर बजौरा तहसील भुंतर जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश, जिसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत 03 मामले दर्ज हुये थे, जिसमें उक्त खेम राज के कब्जे से हेरोइन/चिट्टा मादक पदार्थ बरामद किया गया था । खेम राज बार-बार एनडीपीएस के अभियोगों में गिरफ्तारी के बावजूद मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में गुपचुप तरीके से सक्रिय रूप से संलिप्त था । जिसके विरुद्ध जिला पुलिस कुल्लू द्वारा मादक दवाओं और मन: प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के तहत निरोधात्मक कैद हेतू प्रस्ताव अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), हिमाचल प्रदेश सरकार को भेजा गया था । जो सक्षम अधिकारी से निरोधात्मक कैद हेतू आदेश प्राप्त होने पर जिला पुलिस द्वारा खेम राज उपरोक्त को दिनांक 20 दिसंबर 2025 को भविष्य में मादक पदार्थों की तस्करी से रोकने के लिए जिला कारगार कुल्लू में तीन महीने की अवधि के लिए हिरासत में भेज दिया गया है । अब तक 06 व्यक्तियों को मादक दवाओं और मन: प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के अधीन निरोधात्मक कैद में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू पदम सिंह ने मामले की पुष्टि की हैं। उन्होंने कहा नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

ताजा खबर

Himachal Pradesh Police;- आज दिनांक 22 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कुल्लू, श्री मदन लाल द्वारा पुलिस थाना पतलीकुहल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस थाना के अभिलेखों, कार्यप्रणाली तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों को जनहित में निष्पक्ष, संवेदनशील एवं प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मादक दवाओं और मन:प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के तहत निरोधात्मक कैद,,,, भुंतर, 21 दिसंबर। कुल्लू पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। कई नशा माफिया को कुल्लू पुलिस लाखों का पीछे धकेल चुकी है। इसी कड़ी में खेम राज आयु 36 वर्ष पुत्र स्व0 गोपी राम निवासी गांव शाढ़ाबाई डाकघर बजौरा तहसील भुंतर जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश, जिसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत 03 मामले दर्ज हुये थे, जिसमें उक्त खेम राज के कब्जे से हेरोइन/चिट्टा मादक पदार्थ बरामद किया गया था । खेम राज बार-बार एनडीपीएस के अभियोगों में गिरफ्तारी के बावजूद मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में गुपचुप तरीके से सक्रिय रूप से संलिप्त था । जिसके विरुद्ध जिला पुलिस कुल्लू द्वारा मादक दवाओं और मन: प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के तहत निरोधात्मक कैद हेतू प्रस्ताव अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), हिमाचल प्रदेश सरकार को भेजा गया था । जो सक्षम अधिकारी से निरोधात्मक कैद हेतू आदेश प्राप्त होने पर जिला पुलिस द्वारा खेम राज उपरोक्त को दिनांक 20 दिसंबर 2025 को भविष्य में मादक पदार्थों की तस्करी से रोकने के लिए जिला कारगार कुल्लू में तीन महीने की अवधि के लिए हिरासत में भेज दिया गया है । अब तक 06 व्यक्तियों को मादक दवाओं और मन: प्रभावी पदार्थों के अवैध व्यापार की रोकथाम अधिनियम के अधीन निरोधात्मक कैद में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू पदम सिंह ने मामले की पुष्टि की हैं। उन्होंने कहा नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

आज दिनांक 20/12/2025 को श्री सोहन सिंह गुलेरिया जी ने श्रीमती पिंकी देवी को घर बनाने के लिए अपनी निजी भूमि दान कर दी है। इस नेक कार्य के लिए सूरज पाल मंदिर कमेटी एवं समस्त हारियान तहे दिल से श्री सोहन सिंह गुलेरिया जी का धन्यवाद करते हैं। देवता सूरज पाल जी का आशीर्वाद आप और आपके परिवार पर हमेशा बना रहे। मंदिर निर्माण के लिए आपका यह योगदान बहुत सराहनीय है जोकि सभी को इस विशेष कार्य के लिए प्रेरित करेगा। जय सूरज पाल जी महाराज।

Advertisements
7k Network

यूट्यूब वीडियो

This error message is only visible to WordPress admins

Error 403: The request cannot be completed because you have exceeded your quota..

Domain code: youtube.quota
Reason code: quotaExceeded

Error: No videos found.

Make sure this is a valid channel ID and that the channel has videos available on youtube.com.

भारत

दुनिया

शिक्षा

* हिंदी में उपलक्ष महाजन तथा अंग्रेज़ी में शिवांगी ने दिया सर्वश्रेष्ठ भाषण * सिमरन ने बनाई बेहतरीन चित्रकला ग्लोबल विलेज स्कूल हुरला ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर कैम्पस में दो प्रतियोगिताएं करवायीं। इस कार्यक्रम का आरम्भ पर्यावरण पर तैयार किये गए एक नाटक से किया गया जिसका निर्देशन अध्यापिका इंद्रा ने किया। प्रिंसीपल गणेश भारद्वाज ने बताया कि इस अवसर पर चार सदनों के बीच प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। निर्णायक मण्डल के सदस्यों में इंद्रा, जगदीश, अनु व अंजलि शामिल रहे। हिंदी और अंग्रेज़ी में भाषण प्रतियोगिताएं करवाई गयीं। हिंदी भाषण प्रतियोगिता में विवेकानंद हाउस से दसवीं कक्षा के उपलक्ष महाजन ने प्रथम तथा नौवीं की रितिका ने द्वितीय स्थान हासिल किया। अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में भगतसिंह सदन से नौवीं की शिवांगी प्रथम तथा आर्यभट्ट सदन से सातवीं की ल्हामो द्वितीय स्थान पर रही। चित्रकला प्रतियोगिता में आर्यभट्ट हाउस से आठवीं कक्षा की सिमरन प्रथम, भगतसिंह सदन से दसवीं कक्षा की सोनाली द्वितीय तथा आर्यभट्ट सदन से सातवीं कक्षा का चिराग तृतीय स्थान पर रहे। नाटक में भूमिका निभाने वाले कलाकारों ध्रुव, आयुष रॉय, गौरव ठाकुर, नव्या, अंशिका सकलानी, अंजलि, अर्चित परमार, उपलक्ष महाजन और विवेक को भी प्रशंसा पुरस्कार दिये गए। प्रिंसीपल गणेश भारद्वाज व प्रशासक कैलाश गौतम ने सबको बधाई देते हुए पुरस्कार वितरित किये। हिमानी व गीतांजलि ने सबका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल प्रशासक कैलाश गौतम तथा सभी स्टाफ के सदस्य इंद्रा, जगदीश, रजनी, अनु, सुनीता, हिमानी, सोमिला, रीनू शर्मा, ममतारानी, अंजलि, गीतांजलि, प्रेमा, ज्योति, चम्पा, आदित्य पूर्ण सिंह, गोविंद, संदीप, रमेश, तिलक राज, ममता, रीनू कुमारी, रज़ीना, रीनू तथा हीरामणि आदि मौजूद रहे।

स्वास्थ्य

भुंतर में 6जुलाई को लगेगा पंचकर्म थैरपी तथा आंखों की जांच निःशुल्क शिबिर ,जनता उठाए लाभ।

भुंतर में 6 जुलाई को लगेगा पंचकर्म थैरिपी तथा आंखो की जांच का निशुल्क शिविर, जनता उठाए लाभ भुंतर। गुरुद्वारा साहिब भुंतर में 6 जुलाई को प्रातः

Read More »

कुल्लू7 दिसम्बर 2024 को कुल्लू के जिले भर में78 हजार लोंगो की टीबी स्क्रीनिंग की जाएगी;-उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रविश।

कुल्लू जिले भर में 78 हजार चिन्हित लोगों की टीबी की स्क्रीनिंग की जाएगी – तोरुल एस रवीश उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज टीबी मुक्त

Read More »

राशिफल

धर्म

अजय ठाकुर ने अस्पताल में मरीजों को फल व जूस वितरित कर मनाया जन्मदिवस,, भुंतर सुधार समिति के कार्य की प्रशंसा हमारे छोटे से प्रयास से किसी के चेहरे में खुशियां आ जाए तो उससे बेहतर कार्य क्या हो सकता है :अजय ठाकुर भुंतर। सोशल मीडिया में अपनी मेहनत के दम पर अलग पहचान दर्ज करने वाले अजय ठाकुर ने अपना जन्मदिवस तेगुबेहड़ अस्पताल में मरीजों व तमीरदारों को फल वितरित कर मनाया। अस्पताल में सेवा दे रही भुंतर सुधार समिति के सदस्यों के साथ मिलकर कुल्लू अपडेट के संपादक अजय ठाकुर ने वार्डों में जाकर भर्ती हुए रोगियों से उसका हाल चाल जान कर उन्हें फल व जूस दिया।

आज दिनांक 08.08.2024 को पुलिस अधीक्षक कुल्लू के आदेशानुसार उनके द्वारा उपलब्ध करवाए गए कम्बल, पानी व अन्य राहत सामग्री पलचान में बाढ़ प्रभावित परिवारों व पलचान में ही बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करने में लगे सीमा सड़क संगठन के मजदूरों (BRO Labour) को वितरित किए गए।

क्रिकेट लाइव स्कोर

जीवन शैली

सरस्वती तार उद्योग:-हमारे पास, वायर क्रेट, इंटरलिंक्ड,चेनफेसिंग, गेवियन बॉक्स कांटेदार तार सरस्वती तार उद्योग में माजूद है। दूरभाष 92185,60551 प्लॉट न.28 औद्योगिक क्षेत्र, शमशी, जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश

शमशी की रहने वाली शिवांगना को जागृत हिमाचल न्यूज़ कुल्लू की ऒर से बहुत बहुत बधाई एबं हार्दिक शुभकामनाएं🎂💐🙏 आपके चेहरे पर मुस्कान यूं ही खिलती रहे जिंदगी के हर इम्तिहान में अव्वल रहे आपके जीवन मे बस मिठास ही हो शुभकामनाएं के साथ जन्मदिन मुबारक हो।🎂🎂💐

खेल

ग्लोबल विलेज स्कूल हुरला में 14 व 15 नवम्बर को दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण शुभारम्भ करेंगे कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक गड़सा के शाखा प्रबंधक शेर सिंह समापन के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि होंगे डॉक्टर कल्याण सिंह

​अंडर-19 ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य समापन ​भुंतर (कुल्लू) पी एम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, भुंतर में 28 सितंबर को शुरू हुई अंडर-19 छात्र ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज दिनांक 30 सितंबर, 2025 को सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस तीन दिवसीय खेल महाकुंभ में ज़िले के छह ज़ोन से लगभग 325 विद्यार्थी-खिलाड़ियों ने कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स और अन्य स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। ​समापन समारोह और पुरस्कार वितरण ​भव्य समापन समारोह की अध्यक्षता श्री सिद्धार्थ कुमार कादम्ब, निदेशक, हवाई अड्डा, भुंतर (कुल्लू-मनाली), ने की। मुख्य अतिथि श्री कादम्ब ने ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। ​अपने समापन उद्बोधन में श्री कादम्ब ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि “खेल हमें जीवन में संघर्ष, जीत और हार को समान भाव से स्वीकार करने की कला सिखाते हैं। आप सभी ने जिस अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया है, वह प्रशंसनीय है।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर ज़िले का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित किया। ​प्रतियोगिता के परिणाम ​इस ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न खेलों में ज़ोरदार मुकाबले किए। अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे: खो-खो प्रथम – आनी जोन, दुसरा स्थान बन्जार जोन, बालिबाल प्रथम – मनाली जोन दुसरा स्थान निरमंड जोन, कब्बडी प्रथम -मनाली जोन, दुसरा स्थान कुल्लू जोन, ​अंत में, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री तिलक राज ने मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ कुमार कादम्ब, सभी ज़ोन के प्रबंधकों, शिक्षकगणों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने ज़िला स्तरीय आयोजन को सफल बनाने में सभी के सहयोग की सराहना की और सभी खिलाड़ियों को उनकी खेल भावना के लिए बधाई दी। ​इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यगण, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य

भुंतर में 6जुलाई को लगेगा पंचकर्म थैरपी तथा आंखों की जांच निःशुल्क शिबिर ,जनता उठाए लाभ।

भुंतर में 6 जुलाई को लगेगा पंचकर्म थैरिपी तथा आंखो की जांच का निशुल्क शिविर, जनता उठाए लाभ भुंतर। गुरुद्वारा साहिब भुंतर में 6 जुलाई को प्रातः

Read More »

कुल्लू7 दिसम्बर 2024 को कुल्लू के जिले भर में78 हजार लोंगो की टीबी स्क्रीनिंग की जाएगी;-उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रविश।

कुल्लू जिले भर में 78 हजार चिन्हित लोगों की टीबी की स्क्रीनिंग की जाएगी – तोरुल एस रवीश उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज टीबी मुक्त

Read More »

पहले चरण में 14 जून से 30 जून तक चलाया जाएगा डायरिया रोकथाम अभियान ,:-तोरुल एस रवीश ।

पहले चरण में 14 जून से 30 जून तक चलाया जाएगा डायरिया रोकथाम अभियान :- तोरुल एस रविश कुल्लु :- उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज

Read More »